BEST PHONE UNDER 15000 | MOBILE PHONE | Under 15000
मार्च 31, 2021
15000 तक के 5 सबसे अच्छे मोबाइल फोन।
आज के समय मे अनेको स्मार्टफोन मौजूद है। जो कि अनेको ब्रांड, फ़ीचर्स, कैमरा ,बैटरी आदि के लिए जाने जाते है। और इनकी कीमते भी बहुत ज्यादा ज्यादा है। ऐसे में ये बहुत मुश्किल हो जाता है कि आम बजट में एक अच्छा मोबाइल फ़ोन चुनना । 15000 के बजट में भी अनेको फ़ोन मौजूद है जिनमे से किसी भी फ़ोन को चुन लेना एक कठिन काम हो जाता है। इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको 15000 के बजट में ऐसे फ़ोन बताएंगे जिनकी डिज़ाइन खूबसूरत है, अच्छी बैटरी, अच्छा कैमरा, मक्खन डिस्प्ले, बेहतर साउंड, और दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी।
यहां आप ऐसे ही 5 फ़ोन के बारे में जानेंगे, जो दमदार कैमरा, बैटरी, परफॉर्मेंस, रैम, स्टोरेज और शानदार डिस्प्ले के साथ मिड रेंज के बजट में आ जाते है।
NOTE : All links are our Amazon Affiliate Buy links:
1. Redmi Note 10:
ये फ़ोन आता है Xiaomi की तरफ से जो कि एक बहुत ही शानदार फ़ोन है जिसका कैमरा, बैटरी, परफॉर्मेंस, स्टोरेज और डिस्प्ले बहुत ही शानदार है।
खास फ़ीचर्स-
डिस्प्ले
रेडमी नोट 10 में आपको (6.43) इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है जिसमे आप बहुत अच्छी क्वालिटी में वीडियो देख सकेंगे, गेमिंग कर पाएंगे, और स्मूथली स्क्रॉल कर सकते सकते है। ये एक बहुत अच्छा एक्सपीरियंस होगा।
रियर कैमरा:
रेडमी नोट 10 में आपको चार कैमरा सेटअप मिल जाता है। जिसमे 48मेगापिक्सल का लेंस , 8मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, और 2मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस दिया है। इस कैमरे में आपको बहुत सारे फोटोग्राफी मोड मिल जाते है।
फ्रंट कैमरा:
रेडमी नोट 10 में 13मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया है। जो कि इस फ़ोन को और भी खूबसूरत बना देता है।
रैम और स्टोरेज:
इस फ़ोन में 6GB रैम और 128GB का इनबिल्ट स्टोरेज है।
प्रोसेसर:
रेडमी नोट 10 में क़ौलकम का स्नैपड्रैगन678 प्रोसेसर दिया है।
Miui 12 दिया है जो कि एंड्राइड 11 पर बेस्ड है।
बैटरी:
इस फ़ोन में 5000mah की बड़ी बैटरी दी हुई है। साथ ही इसमें 33Watt का फ़ास्ट चार्जिंग मिल जाता है जो कि 100% चार्ज 74 मिनट में और 67% चार्ज 30 मिनट में हो जाता है।
स्पेसिफिकेशन:
2. Samsung Galaxy M21:
ये फ़ोन आता है जानेमाने ब्रांड सैमसंग की तरफ से । इस फ़ोन में लगी है 6000mah की बहुत ही बड़ी बैटरी जो कि आपको देगी बार बार चार्जिंग से छुट्टी। इसमे दिया है 48मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 20मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा। 6.4 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD डिस्प्ले दिया है।
खास फ़ीचर्स:-
डिस्प्ले:
Smasung Galaxy M21 में दिया है 6.4 इंच का फुल HD सुपर एमोलेड, जो कि infinity U-Cut शेप में दिया है। ये डिस्प्ले बहुत ही शानदार व्यू देता है।
रियर कैमरा:
Samsung Galaxy M21 में दिया है ट्रिपल रियर कैमरा जिसमे 48मेगापिक्सल का मैन लेंस, 8मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है
फ्रंट कैमरा:
इस फ़ोन के फ्रंट में 20मेगापिक्सल का पंच होल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया है।
रैम और स्टोरेज:
इस फ़ोन में 4GB रैम और 64GB का इनबिल्ट स्टोरेज है।
प्रोसेसर:
Exynos9611आठ कोर का प्रोसेसर दिया है इस फ़ोन में।
बैटरी:
इस फ़ोन में 6000mah की बड़ी बैटरी दी है साथ ही 15watt का फ़ास्ट चार्जिंग usb type-c पोर्ट दिया है।
स्पेसिफिकेशन:
3. Vivo Y20:
ये फ़ोन आता है फ़ोन निर्माता कंपनी वीवो की तरफ से । इस फ़ोन में मिलेगी आपको बेहतर परफॉर्मेंस, 5000mah की बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग, ट्रिपल कैमरा, HD+ डिस्प्ले और फन-टच का ऑपरेटिंग सिस्टम।
डिस्प्ले:
इस फ़ोन में दिया है 6.51इंच का HD+ डिस्प्ले, जिसका रेसोलुशन 720×1600 पिक्सल है।
रियर कैमरा:
इस फ़ोन में रियर ट्रिपल 13मेगापिक्सल + 2मेगापिक्सल + 2मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरा के साथ तरह-तरह के मोड में फोटोग्राफी कर पाएंगे।
फ्रंट कैमरा:
इस फ़ोन में दिया है 8मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।इस कैमरा में आपको तरह तरह से फोटोग्राफी मोड दिए है जिसके द्वारा बहुत ही शानदार फ़ोटो ले सकते है।
रैम और स्टोरेज:
इस फ़ोन 6GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है
प्रोसेसर:
इस फ़ोन में दिया है कॉलकम का स्नैपड्रैगन460 प्रोसेसर, और
फन-टच का ऑपरेटिंग सिस्टम जो कि बेस्ड है एंड्राइड10 पर।
बैटरी:
फ़ोन में दिया है 5000mah की लिथियम आयन बैटरी जो कि आती है 18वाट की फ़्लैश चार्जिंग के साथ।
स्पेसिफिकेशन:
4. Realme 7
इस फ़ोन में मिलेगा आपको 64मेगापिक्सल का चार कैमरा सेटअप। इसमे दिया है दमदार गेमिंग प्रोसेसर जो कि फ़ोन को देता है शानदार ओर तेज़ परफॉर्मेंस, साथ ही मिल जाती है 5000mah की बैटरी 30watt फ़ास्ट चार्जिंग के साथ। फोन के साइड में दिया है फिंगरप्रिंट सेंसर।
खास फ़ीचर्स:-
डिस्प्ले:
इस फ़ोन में दिया है 6.5इंच का Full HD+ डिस्पले जो कि एक LCD डिस्प्ले है। साथ ही वायरलेस डिस्प्ले फीचर भी मिल जाता है।
रियर कैमरा:
इस फ़ोन में मिल जाता है (64mp+8mp+2mp+2mp) चार कैमरा सेटअप जिसमे 64मेगापिक्सल का मैन लेंस , 8मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया है। इस कैमरा से अलग अलग तरह से फोटोग्राफी के साथ स्लो मोशन में वीडियो रिकॉर्ड भी कर पाएंगे।
फ्रंट कैमरा:
8मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है इस फ़ोन में फ्रंट साइड में । जिसके जरिये अलग अलग फ़िल्टर के साथ मे फ़ोटो ले पाएंगे।
रैम और स्टोरेज:
इस फ़ोन में मिल जाता है 6Gb का रैम और 64Gb का इनबिल्ट स्टोरेज, जिसे 256Gb तक बढ़ाया जा सकता है।
प्रोसेसर:
इस फ़ोन में दिया है बहुत ही दमदार Mediatek Helio G95 गेमिंग प्रोसेसर, जो कि फ़ोन की परफॉर्मेंस कर देता बूस्ट।
बैटरी:
फ़ोन में दी है 5000mah की लिथियम आयन बैटरी जो कि दिन भर आराम से चल जाती है।साथ ही दिया है 30वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
स्पेसिफिकेशन:
5. Redmi note 9 pro max
ये फ़ोन आता है xiaomi की तरफ से जो कि एक बहुत शानदार फ़ोन में 15000 की कीमत में । ये फ़ोन अच्छा बहुत खूबसूरत दिखने के साथ बहुत अच्छी परफॉर्मेंस भी देता है। इस फ़ोन में दिया है क़ौलकम स्नैपड्रैगन 720G ओकटा कोर प्रोसेसर। 64मेगापिक्सल का चार कैमरा सेटअप दिया है। 5020mah की बड़ी बैटरी दी है साथ ही 33watt का फ़ास्ट चार्जर भी साथ मे मिलेगा।
खास फीचर्स :
डिस्प्ले:
इस फ़ोन में दिया है 6.6इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले, 2400×1080 पिक्सेल रेसोलुशन के साथ।
रियर कैमरा:
इस फ़ोन के रियर में दिया है चार (64mp+8mp+5mp+2mp) कैमरा सेटअप 64मेगापिक्सल का मैन लेंस, 8मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस, 2मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया है। 960fps का स्लो मोशन मिलेगा।
फ्रंट कैमरा:
इस फ़ोन में मिल जाता है 32मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा। जो कि इंडिस्प्ले कैमरा है।
रैम और स्टोरेज:
फ़ोन में 6GB का रैम और 64GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है मेमोरी कार्ड के द्वारा।
प्रोसेसर:
इस फ़ोन में दिया है कॉलकम का स्नैपड्रैगन 720G ओकटा कोर प्रोसेसर दिया है।
बैटरी:
5020mah की बड़ी बैटरी दी है इस फ़ोन में जिसका टॉकटाइम 29 घंटे और स्टैंडबाई टाइम 492 घंटे है।
इसमे 33watt का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
स्पेसिफिकेशन:
1. Best phone under 15000 by experts
2. Best camera phone under 15000
- Realme 7
- Realme 6
- Poco M2 Pro
- Redmi note 8 pro
- Realme narzo 20 pro
3. Best gaming phone under 15000
- Infinix Zero 8i
- Realme 7
- Poco M2 Pro
- Poco X3
- Realme narzo 20pro
4. Best phone under 20000 in India
5. Best 5G phone under 20000
6. Samsung mobile around 20000
- Samsung M21
- Samsung galaxy A50S
- Samsung galaxy M31S
- Samsung galaxy A70S
- Samsung galaxy M51S