Top 5 Best Mixer Grinder in India | Mixer Grinders | सबसे अच्छे 5 मिक्सर ग्राइंडर
अप्रैल 02, 2021
भारत के सबसे अच्छे मिक्सर ग्राइंडर।
आज हम बात करने वाले है मिक्सर ग्राइंडर के बारे में , जो की हमारे किचन में बहुत ही ज्यादा काम आता है। चाहे फिर चटनी बनानी हो , मसाले पीसने हो ये काम चुटकियों में हो जाता है।
वैसे तो मार्केट में बहुत सारे मिक्सर ग्राइंडर मौजूद है पर उनमे से एक अच्छा मिक्सर चुनना बहुत कठिन हो जाता है , हम आपको आज सबसे अच्छे मिक्सर ग्राइंडर चुनने में आपकी मदद करेंगे , साथ ही आपको मिक्सर लेते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ये भी बातएंगे।
मिक्सर ग्राइंडर लेते वक़्त आपको इन बातों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए :
- मिक्सर ग्राइंडर का टाइप
- मोटर
- स्पीड (rpm)
- ब्लेड्स का टाइप
- कितने जार साथ में है
- वारंटी
NOTE : All links are our Amazon Affiliate Buy links:
1. Bosch TrueMixx PRO
ये मिक्सर ग्राइंडर BOSCH ब्रांड की तरफ से है। इसमें दिया है स्टोन पौण्डिंग टेक्नोलॉजी जो की ड्राई ग्राइंडिंग में मदद करता है। इस मिक्सर ग्राइंडर में लगी है 1000 वाट की मोटर जो की 220 से 240 वोल्ट से चलती है। ये मिक्सर ग्राइंडर बहुत ही अच्छी परफॉरमेंस देता है , इसमें जूस में निकाल सकते है।
इस मिक्सर ग्राइंडर के साथ आता है 1 प्लास्टिक ब्लेंडर जार 1500ML , फ्रूट फ़िल्टर , 1 वेट ग्राइंडिंग जार 1500ML , 1 ड्राई ग्राइंडिंग जार 1000ML , 1 चटनी ग्राइंडिंग जार 400ML , पौण्डिंग ब्लेड और स्पैटुला।
ये मिक्सर ग्राइंडर आता है सुजाता कंपनी की तरफ से। जो की एक बहुत ही अच्छा और पॉवरफुल मिक्सर ग्राइंडर है इसमें लगी है 900 वाट की मोटर यह 220 से 240 वोल्ट से चलती है ,जो की बहुत ही शानदार परफॉरमेंस देता है। इस मिक्सर के साथ 3 स्टील के जार आते है। इस मिक्सर में गीला और सूखा दोनों प्रकार से ग्राइंडिंग कर सकते है। इसके साथ मिलता है 1 वेट ग्राइंडिंग जार , 1 ड्राई ग्राइंडिंग जार , 1 चटनी जार। इस मिक्सर ग्राइंडर में मिलती है 2 साल की वारंटी।
डिटेल्स :
3. Philips Viva Collection HL7701/00
ये मिक्सर ग्राइंडर फिलिप्स कंपनी का है जो कि एक बहुत ही बड़ी कंपनी है। ये मिक्सर पावरफुल और डिज़ाइन में काफी अच्छा है। इसमें लगी है 750वाट की मोटर ,जो कि किसी भी प्रकार की ग्राइंडिंग के लिए काफी है।
इस मिक्सर ग्राइंडर के साथ चार जार आते है 1 वेट जार (1.75 लीटर), 1 ब्लेंडर जार (1.5 लीटर) , मल्टी पर्पस जार (1 लीटर), 1 चटनी जार (0.5 लीटर) , ये सारे जार स्टील के है। इस मिक्सर में चार स्पीड कंट्रोल दिया है और कंपनी ने इस मिक्सर की 2 साल की वारंटी दी है। और मोटर की 5 साल की वारंटी दी है।
डिटेल्स :
4.Maharaja Whiteline MX-222
ये मिक्सर ग्राइंडर आता है महाराजा कंपनी की तरफ से । ये एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है मिक्सर ग्राइंडर के लिए। यह मिक्सर ग्राइंडर बहुत ही पॉवरफुल है। इसमें लगी है 800वाट की मोटर जो कि 20000 आरपीएम की स्पीड पर चल सकती है और ये 220वोल्ट से 240वोल्ट बिजली पर चलती है।
इसके साथ मिलते है 4 जार जिसमे एक 1.5लीटर का ब्लेंडर जार, एक 1.5लीटर का गीला ग्राइंडिंग जार, एक 1लीटर का सूखा ग्राइंडिंग जार, और एक 400ml का चटनी जार। यह जार प्लास्टिक और स्टील के है। साथ ही इस मिक्सर में मिल जाता है 4 स्पीड कंट्रोल नॉब ।
कंपनी की तरफ से इस मिक्सर ग्राइंडर पर मिलती है 2 साल की वारंटी और इसकी मोटर पर मिलती है 5 साल की वारंटी।
डिटेल्स :
5. Bajaj GX8 Mixer Grinder
ये मिक्सर आता है जानीमानी कंपनी बजाज की तरफ से। ये एक बहुत ही शानदार मिक्सर है जो कि कम बजट में आता है। ये मिक्सर ग्राइंडर पॉवरफुल मिक्सर है, इसमे लगी है 750वाट की पॉवरफुल मोटर जो कि 20000rpm स्पीड पर चल सकती है। ये मोटर 220वोल्ट से 240वोल्ट बिजली से चलती है। इस मिक्सर के साथ स्टील के 3 जार आते है जिसमे एक 1500ml का गीला ग्राइंडिंग जार, एक 1200ml का सूखा ग्राइंडिंग जार, और एक 300ml का चटनी जार। जिनके जरिये आप किसी भी प्रकार की ग्राइंडिंग कर पाएंगे। इस मिक्सर में मिल जाता है 3स्पीड कंटोल नोब।
इस मिक्सर ग्राइंडर पर कंपनी ने दी है 2साल की वारंटी और मोटर की 5साल की वारंटी।