BEST SAMSUNG PHONE UNDER 20000 | BEST SAMSUNG MOBILE UNDER 20000
मार्च 31, 2021
SAMSUNG के टॉप 5 फ़ोन 20000 रुपए के बजट में।
हेलो नमस्कार दोस्तों।
दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं सैमसंग के ऐसे 5 फोन जो सबसे बढ़िया और 20000 के बजट में आते हैं उनकी परफॉर्मेंस दमदार है जिन का कैमरा बहुत अच्छा है रैम और स्टोरेज भी अच्छी है दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सैमसंग ब्रांड एक अलग ही ब्रांड जिसमें फोन की दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाया है उस सैमसंग के फोन दमदार होने के साथ-साथ वैल्यू फॉर मनी भी होते हैं मैं आप आपको बताऊंगा कि पांच ऐसे कौन से फोन हैं जो 20000 के बजट में अच्छा परफॉर्मेंस अच्छा कैमरा और अच्छी बैटरी लाइफ देते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।
NOTE : All links are our Amazon Affiliate Buy links:
1. SAMSUNG M21: ये फ़ोन आता है 6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ। इस फ़ोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा मिल जाता है। 6.4 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है। इस फ़ोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। एक्सीनोस 9611- ओक्टा कोर प्रोसेसर है जो की इस फ़ोन को खास बनती है। ये फ़ोन 4G है।
SPECIFICATION :
2. SAMSUNG GALAXY A50s: ये फ़ोन सैमसंग के सबसे बढ़िया फ़ोन में से एक है जो की काम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इस फ़ोन में 4000 mAh की बैटरी दी हुई है। फुल HD + सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया हुआ है। ट्रिपल रियर कैमरा है। इनफींटी U डिस्प्ले है। इसका डिज़ाइन बहुत ही शानदार है। इसमें भी एक्सीनॉस 9611 का प्रोसेसर दिया हुआ हे इसलिए इसकी परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं रहने वाली। ये फ़ोन 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
3. SAMSUNG GALAXY M31s: सैमसंग का ये फ़ोन आता है 6000 mAh की एक बड़ी बैटरी के साथ , जो की आपको काफी लम्बा बैटरी बैकअप देगा। इस फ़ोन के अंदर आपको रियर में चार कैमरा और फ्रंट कैमरा मिल जाता है। 6.5 इंच की फुल HD + डिस्प्ले मिल जाती है। इस फ़ोन का डिज़ाइन बहुत ही शानदार है साथ ही इतनी बड़ी बैटरी के साथ भी इस फ़ोन का वजन काफी काम है। इसमें आप ड्यूल सिम 4G कनेक्टिविटी के साथ यूज़ कर सकते हो। इस में आपको ओक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है। एंड्राइड Q V10 का सपोर्ट मिल जाता है।
SPECIFICATIONS :
4. SAMSUNG GALAXY A70s : ये फ़ोन आता है QUALCOMM SM6150 प्रोसेसर के साथ , जो की एक बहुत अच्छा प्रोसेसर है। ये फ़ोन बहुत ही स्मूथ वर्क करता है। इस फ़ोन 6.7 इंच का डिस्प्ले लगा है जो की फुल HD+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले है जो की बहुत ही अच्छा डिस्प्ले है इस कीमत के अंदर। इस फ़ोन 4500 mAh की बैटरी है। इस फ़ोन रियर में 64 मेगापिक्सेल चार कैमरा सेटअप आता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया हुआ है। ये फ़ोन भी 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है।
5. SAMSUNG GALAXY M51: अगर आपको बड़ी और लम्बी चलने वाली बैटरी चाहिए तो ये फ़ोन आपके लिए है। इस फ़ोन में लगी है 7000 mAh बड़ी बैटरी जो की देती है शानदार बैकअप। साथ ही इसमें दिया 730G प्रोसेसर जो की हैवी टास्किंग कर सकता है। इसमें आपको 128GB का स्टोरेज मिल जाता है साथ ही 6GB और 8GB रैम मिल जाती है। 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया है इस फ़ोन में। ये फ़ोन 2 कलर में आता है ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू में। ये फ़ोन 4G सपोर्ट करता है।
SPECIFICATIONS :